दिल्ली के पास इन खूबसूरत जगहों में घूमें, मॉनसून का करें स्वागत

Zee News Desk
Jun 28, 2024

ये हैं दिल्ली के पास के सबसे खूबसूरत जगह जो बारिश में टूरिस्टों का मन मोह लेते हैं.

लैंसडाउन

दिल्ली से 270 किमी दूर यह बेहद खूबसूरत जगह है. प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर उत्तराखंड का ये जगह बारिश में टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

मनाली

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. मॉनसून में यह जगह नेचर लवर्स और कपल्स का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट होता है.

नाहन

दिल्ली से नाहन की दूरी सिर्फ 215 किमी है. यहां के हरे-भरे मैदान, शांत झील इस जगह को बारिश के मौसम में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं.

नौकुचियाताल

नौ कोनों की झील के रूप में जाने जानी वाली यह जगह दिल्ली से मात्र 351.6 किमी की दूरी पर है.

मोरनी हिल्स

यह हरियाणा का इकलौता हिल स्टेशन, मोरनी हिल्स मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यह दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर है

मसूरी

उत्तराखंड का मसूरी बारिश के मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. पहाड़ और हरे-भरे घास बारिश के बूंदो में खिल के टूरिस्टों का स्वागत करते हैं.

नैनीताल

दिल्ली के नैनीताल महज 323 किमी की दूरी पर है. वैसे तो यहां हर मौसम में जा सकते हैं. लेकिन बारिश में यह बेहद खूबसूरत लगता है.

जयपुर

दिल्ली से जयपुर सिर्फ 314 किमी दूर है. मॉनसून में घूमने के लिए यह परफेक्ट प्लेस है. यहां कई किले हैं जो बरसात में और भी खूबसूरत लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story