अलीगढ़ से 400 KM दूर स्थित हैं ये हिल स्टेशंस, दोस्तों के साथ घूमने में आ जाएगा मजा

Zee News Desk
Jul 13, 2024

अलीगढ़ को ताला नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

अलीगढ़ से 400 KM दूर ये हिल स्टेशन हर मौसम में लोगों की पहली पसंद होती हैं.

इन हिल स्टेशन पर लोग एडवेंचर, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए जाते हैं.

लैंसडाउन, उत्तराखंड

लैंसडाउन अलीगढ़ से 300 KM दूर देश के खूबसूरत हिल स्टेशनों में शामिल है यहां आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.

नैनीताल, उत्तराखंड

अलीगढ़ से सिर्फ 265 KM दूर ये हिल स्टेशन बोट राइडिंग के लिए बेस्ट है.

ऑली, उत्तराखंड

उत्तराखंड के चमौली में बसा ये स्टेशन स्कींग और स्केटिंग जैसी एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है.

भरतपुर, राजस्थान

बेहद खूबसूरत भरतपुर का लोहगढ़ फोर्ट अलीगढ़ से 100 KM दूर है. इसके अलावा आप यहां केवलदेव नेशनल पार्क भी घूम सकते हैं

मानेसार

ये अलीगढ़ से 150 KM दूर है. मानेसार में लोहागढ़ फार्म, नेवरएनफ गार्डन रेलवे, कैंप टिक्कलिंग, जंगल एडवेंचर के लिए बेस्ट जगहें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story