New Year 2025: नए साल में इस जगह करें विजिट, हसीन वादियां देख दिल हो जाएगा खुश

Zee News Desk
Dec 23, 2024

नए साल को खास बनाने के लिए लोग क्लब या पार्टी करते हैं. लेकिन आप नेचर के साथ भी नए साल को इंजॉय कर सकते हैं.

न्यू ईयर पर आप इस हिल स्टेशन पर विजिट कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं.

जीभी

हिमाचल प्रदेश में स्थित जीभी को ‘मिनी थाईलैंड’ भी कहा जाता है. यह बेहद खूबसूरत जगह है.

जीभी चारों ओर से देवदार पेड़ों से घिरा हुआ है. यह जगह बेहद शांत और सुकून से भरा हुआ है.

यहां की ताजी और ठंडी हवाएं पर्यटकों को खूब पसंद आता है. यह नजारे किसी जन्नत से कम नहीं लगता है.

हरे-भरे हरियाली और झील-झरने इस जगह को बेतहाशा खूबसूरत बनाते हैं. यहां के हसीन वादियों को देख झूम उठेगा दिल

नेचर लवर के लिए यह जगह बेहद स्पेशल है. यहां आप अपनी फैमिली, फ्रेंड या पार्टनर के साथ विजिट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story