कुल्लू जाने की कर रहे हैं तैयारी? मजा करना है डबल तो यहां जरूर घूमें

Zee News Desk
Jun 26, 2024

कुल्लू पहुंचने से पहले आप इन जगहों के बारे में जरूरी जान लीजिए...

रायसन

यह 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जगह शानदार बागों और लकड़ी के नक्काशीदार मंदिरों के लिए फेमस है.

पंडोह बांध

यहां देवदार के पेड़ों से घिरी साफ और ताजे पानी की कृत्रिम झील है. पंडोह बांध को बिजली प्रोडक्शन के लिए ब्यास नदी पर बनाया गया है.

सोयाल

यह फेमस कैंपिंग स्पॉट है. प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहां की संस्कृति भी बहुत खूबसूरत है.

माझाच

यह गांव मनाली तहसील में स्थित है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ हैं. यहां घूमने के लिए भृगु झील, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और रोहतांग दर्रा जैसे कई खूबसूरत प्लेसेज हैं.

कैसरधर

ये नेचुरल ब्यूटी से सराबोर पिकनिक स्पॉट है. टूरिस्टों के लिए ये पीसफुल डिस्टिनेशन है.

चंद्रखनी पास

यह दर्रा 13,500 फीट की ऊंचाई पर है. यहां आने का परफेक्ट टाइम मई से सितंबर के बीच है.

फ्रेंडशिप पीक

ये ट्रेकिंग के लिए फेमस है. हरे-भरे जंगल, सुंदर बाग-बगीचों के बीच ट्रेकिंग आपको खुश कर देगी.

VIEW ALL

Read Next Story