विदेशों के हाईटेक शहर से भी सुंदर हैं उत्तराखंड के ये गांव, वापस आने का नहीं होगा मन

Zee News Desk
Jul 11, 2024

लैंसडाउन

उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन शांत, सुंदर और शानदार व्यू के लिए जाना जाता है. यहां की खूबसूरती टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

ग्वालदम

ताजे फलों के बागान और शांत, ठंडी हवाओं के लिए फेमस ग्वालदम उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित है.

पंगोट

नेचर लवर्स और बर्ड्स लवर्स के लिए यह जगह शानदार है. खूबसूरत व्यू को समेटे यह शानदार गांव है.

कौसानी

हिमालय के चोटियों के बीच बसा ये बेहद शांत गांव है. यहां की खूबसूरती टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

बिनसर

ओक के पेड़ों और हिमालय के चोटियों के बीच में स्थित यह गांव खूबसूरती का खजाना है. यहां से हिमालय का दीदार टूरिस्टों को आकर्षित करता है.

चोपता

चोपता को ‘भारत का स्विजरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है. उत्तराखंड में स्थित यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.

मुनस्यारी

यह गांव बेहद खूबसूरत और शानदार व्यू के लिए फेमस है. इस जगह से पंचाचूली के बेहतरीन नजारों का दीदार किया जाता है.

चमोली

यह गांव नंदा देवी पर्वत का शानदार व्यू प्रदर्शित करता है. शांत और सुकून भरे पलों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story