हिमालय के नजारों के बीच कैंपिंग का सपना? पंगोट में होगा पूरा

Zee News Desk
Sep 02, 2024

पंगोट

पंगोट उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एक सुंदर गांव है जो कि नैनिताल से केवल 14 किमी की दूरी पर मौजूद है.

Birdwatching

पंगोट Bird Watching का शौक रखने वालों के लिए पर्फेक्ट जगह है. यहां हिमालयन बुलबुल जैसे कई birds मिलते हैं. नवंबर से अप्रैल से के बीच आप इन्हें देख सकते हैं.

Trekking

पंगोट के घने जंगलों में कई ट्रेक्स और नेचर वॉक्स उपलब्ध हैं. नैना पीक और किलबरी ट्रेक पॉपुलर हैं जहां से हिमालय के सुंदर नजारे देख सकते हैं.

Kilbury Bird Sanctuary

पंगोट के पास किलबरी बर्ड सैंक्चुरी एक मस्ट-विजिट जगह है. ये सैंक्चुरी बर्डवॉचिंग और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है.

Camping

पंगोट में कैंपिंग का मजा लेते हुए रात को साफ आसमान में तारों को देखना काफी मजेदार होता है.

आसपास की जगहें

पंगोट के आसपास नैनीताल और स्नो व्यू पॉइंट जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं.

कहां रुकें?

पंगोट में जंगल लॉर बर्डिंग लॉज और द नेस्ट कॉटेजेस जैसे ऑप्शंस उपलब्ध हैं जो सुंदर नजारे और आरामदायक स्टे ऑफर करते हैं.

कैसे पहुंचें?

सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है.

अगर आप एक शांत और प्रकृति से जुड़े हुए गेटअवे की तलाश में हैं तो पंगोट एक परफेक्ट चॉइस है.

VIEW ALL

Read Next Story