भारत के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक दार्जिलिंग बेहद शानदार जगह है. दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी और भारत की सबसे ऊंची चोटी, कंचनजंगा चोटी यहां से दिखाई देती है. चाय के बागानों पर बारिश की बूंदे इसे और भी सुंदर बनाती हैं.
सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल का यह जगह ऑफबीट जगहों में आता है. शांत वातावरण, सुंदर झरने और सफेद चादर ओढे़ पहाड़ इस जगह को मनोरम बनाते हैं.
कलिम्पोंग
हरी-भरी घाटियों में लिपटी हुई इस जगह से कंचनजंगा की चोटियों को आसानी से देख सकते हैं.
कुर्सियांग
सफेद आर्किट की भूमि के नाम से प्रसिद्ध यह बहुत खुशनुमा जगह है. यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है. मकाईबाड़ी चाय बागान की हरियाली यहां टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
रिम्बीक
पश्चिम बंगाल का ये जगह नेचर लवर के लिए तो सबसे बेस्ट जगह है. पहाड़ों में बसा ये जगह ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है.
मिरिक
देवदार पेड़ों और बागानों से घिरा हुआ पश्चिम बंगाल का यह जगह मानसून में बेहद आकर्षक लगता है. देवदार के पेड़ों की पत्तियों पर बारिश की गिरती हुई बूंदे इस जगह को बेहद शानदार बनाती हैं.