बनारस के मात्र 10 किमी दूर स्थित हैं ये जगहें, नजारा देख बोलोगे adorable…!

Zee News Desk
Jul 09, 2024

सारनाथ

बनारस से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें जिसे देखने देश-विदेश से लोग आते हैं.

थाई मंदिर सारनाथ

सारनाथ में स्थित थाई मंदिर निर्माण थाई समुदाय ने करवाया था. यहां भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची मूर्ति है.

अशोक स्तंभ

सम्राट अशोक ने इसका निर्माण करवाया था. स्तंभ में चार शेर एक दूसरे से पीठ से पीठ सटा कर बैठे हुए है. भारत ने अपने राष्ट्र चिन्ह के रूप में इसे अपना लिया है.

मूलगंध कुटी विहार

इस जगह पर भगवान बुद्ध के अवशेषों को रखा गया है. हर साल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ही बाहर निकाला जाता है.

चौखंडी स्तूप

कथाओं के अनुसार बोधगया से सारनाथ लौटते समय भगवान बुद्ध अपने प्रथम पांच शिष्यों से इसी स्थान पर मिले थे. साल 2019 मे इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दिया गया.

तिब्बती मंदिर

इस मंदिर में थाईलैंड, तिब्बत, चीन, और जापान से भारी संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं. इस मंदिर खासियत ‘प्रार्थना पहिया’ हैं, जिन्हें समय की दिशा के अनुरूप घुमाया जाता है.

डियर पार्क

इस जगह पर आप हिरण के अलग अलग प्रजाति को देख सकते हैं. बच्चों के लिए यह जगह बेहद मनोरंजन वाली होती है.

सारनाथ चिड़ियाघर

बारिश और मानसून में ये जगह बेहद सुहाना हो जाता है. आप यहां शेर-बाघ तो नहीं लेकिन नीलगाय, मगरमच्छ, कछुआ, रंग-बिरंगी मछलियां और तरह-तरह के पक्षी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story