दिवाली में घूमें दिल्ली के ये 5 शानदार और खूबसूरत गार्डन, नजारे देख थम जाएंगी नजरें

Zee News Desk
Oct 16, 2024

दिल्ली

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में आप दिल्ली में मौजूद इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं.

यहां आप अपनी फैमिली, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ खूबसूरत नजरों का दीदार कर सकते हैं.

लोधी गार्डन

सुहाने मौसम में लोधी गार्डन की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी. यह जगह पिकनिक के लिए बेस्ट है.

लोटस टेम्पल

लोटस की खूबसूरती और हरे-भरे हरियाली आपका दिल जीत लेंगे. फैमिली के साथ यहां टाइम स्पेंड करने जरूर आएं.

मुगल गार्डन

मुगल गार्डन में लगे खूबसूरत फूल और सुंदर बाग के व्यू आपकी आत्मा में बस जाएंगे.

अक्षरधाम

अक्षरधाम की भव्यता देखकर अच्छे अच्छों की आंखें चौंधिया जाती है. दिवाली में यहां पर जरूर आएं.

हौजखास

हौजखास की सुंदर लेक और खूबसूरत पार्क आपका दिल जीत लेंगे. यह जगह पार्टनर के साथ परफेक्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story