जीवन में एक बार जरूर घूम लें डूंगरपुर, पहाड़ों के इस शहर में हैं छिपे हैं कई अजूबे

Zee News Desk
Aug 30, 2024

राजस्थान का डूंगरपुर उतना ही खूबसूरत है जितना कि यहां पाया जाने वाला हरा संगमरमर.

यह अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा हुआ है. इसे पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है.

बेणेश्वर मंदिर

यह मंदिर अपने क्षेत्र का सर्वाधिक पूजनीय शिव लिंग है. माना जाता है कि यह लिंग स्वयं निर्मित है.

बादल महल

बादल महल डूंगरपुर का एक और शानदार महल है. गैबसागर झील के किनारे स्थित यह महल अपने खूबसूरत डिजाइन के लिए फेमस है.

उदय विलास पैलेस

उदय विलास पैलेस का नाम महारावल उदय सिंह द्वितीय के नाम पर रखा गया है. इसका डिजाइन इतना आकर्षक है कि आप इसके दीवाने हो जाएंगे. इस बेहद खूबसूरत महल को देखना बहुत ही सुंदर लम्हा होगा.

सरकारी पुरातत्व संग्रहालय

डूंगरपुर राजपरिवार की यादों को संजोए इस संग्रहालय में विभिन्न देवताओं की मूर्तियां, पत्थर के शिलालेख, सिक्के और 6वीं शताब्दी की पेंटिंग हैं.

जूना महल

यह पारेवा पत्थर से बने एक ऊंचे चबूतरे पर बना है और इसका ऊबड़-खाबड़ बाहरी हिस्सा इसे एक किले जैसा बनाता है. इसकी बनावट देख आप दंग रह जाएंगे.

गैब सागर झील

यह झील यहां स्थित श्रीनाथजी के मंदिर के लिए फेमस है. मंदिर परिसर में कई बेहतरीन नक्काशीदार मंदिर और एक मुख्य मंदिर, विजय राजराजेश्वर मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story