ट्रैकिंग और कैम्पिंग के है,शौकीन तो इस वीक घूम आए ये 8 जगह
Jun 13, 2024
नैनीताल
उत्तराखंड स्थित मनाली की सुंदरता यहां के मनमोहक नजारे, हरे-भरे जंगल, फूलों से सजे घास के मैदान, खूबसूरत झीलें और ताजगी की लगातार खुशबू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है
औली
पर्यटकों के लिए गर्मियों में घूमने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. औली पूरी दुनिया में अपने ख़बसूरती और स्की रिसोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है.
मसूरी
उत्तराखंड के मसूरी को भारत का स्विट्जरलैंड और पहाड़ों की रानी कहा जाता है यहां की हरी- भरी घाटियांं, झरने और बर्फ से ढके पहाड़ों जो लोगो आकर्षित करता है
रानीखेत
प्रकृति की गोद बसा रानीखेत एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो चारों तरफ से चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है.
ऋषिकेश
धर्म, आस्था और संस्कृति को समेटे हुए उत्तराखंड का यह जगह यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अल्मोडा
उत्तराखंड के कुमाऊँ पहाड़ी से घिरा हुआ शहर है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, रंगीन पोशाकों और हैंडिक्राफ्ट्स की वजह से दुनिया में प्रसिद्धहै.
धनौल्टी
हिमायल की पहाड़ियों से घिरा हुआ उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन सुन्दर पहाड़ो, बर्फ और ताजे-ठंडे हवाओं के लिए प्रसिद्ध है.
भीमताल
उत्तराखंड में स्थित भारत की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है , यहां की भौगोलिक स्थिति और खूबसूरती को देखकर कश्मीर की डल झील जैसा अद्भुत नाजारा दिखता है.