पहली फुर्सत मिलते ही घूम आएं बिहार की ये 7 जगहें, नहीं आएगी शिमला-मनाली की याद

Zee News Desk
Jul 08, 2024

पटना

प्राचीन भारत में पाटलिपुत्र के रूप में जाना जाने वाला यह शहर दुनिया का सबसे पुराना बसा हुआ शहर है. यहां पर मॉल्स, हाई फाई होटल्स और थिएटर्स से रौनक और बढ़ गई है.

नालंदा

भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय नालंदा बिहार है. यहां पर अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर, महावीर ने यहां 14 मानसून सीजन बिताए थे. आज नालंदा के कई हिस्से खंडहर में पड़े है, फिर भी यह जगह देखने लायक है.

गया

बिहार में सबसे फेमस जगह के रूप में बोधगया को जाना जाता है. यह बिहार का सबसे व्यस्त शहर है, जो फल्गु नदी के तट पर स्थित है. इसी पेड़ के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था.

वैशाली

इस जगह पर महावीर मंदिर, आशोकान लिंग और बौद्ध स्पूत के लिए यह जगह फेमस है.

राजगीर

"देवताओं के निवास" में जाने जाना वाला, राजगीर शहर लगभग 3000 साल पुराना है.जो अपने प्राकृतिक परिवेश के साथ बौद्ध धर्म, जैन धर्म और हिंदू धर्म में के लिए जाना जाता है.

शेर शाह सूरी टॉम्ब सासाराम

बिहार के सासाराम इलाके में शेर शाह सूरी का मकबरा है जिसे दूसरे "भारत के ताजमहल" के रूप में जाना जाता है.

मुजफ्फरपुर

पटना से लगभग 71 किमी दूर बागमती और लखनदेई नदियों के निकट बसा है. इस जगह पर बाबा गरीब मंदिर, जुब्बा सहानी पार्क और रामन देवी मंदिर शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story