6000 से भी कम बजट में घूमें, नैनीताल के ये खूबसूरत हिल स्टेशन
Zee News Desk
Jul 10, 2024
नैनीताल झील
यह झील सात अलग-अलग चोटियों से घिरी एक मनमोहक जगह है, आप यहां के पहाड़ों पर से सनसेट के खूबसूरत नज़ारों को देख सकते हैं.
टिफिन टॉप
अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे है तो यहां की सुदंर वादियों में जरूर घूमें. साथ ही टिफिन-टॉप पर सुबह और शाम दोनों समय सनसेट और सनराइज देखने का भी मजा ले सकते हैं.
नैना पीक
अपनी ऊंचाई और हरे भरे जंगल पथ के कारण, नैना पीक ट्रेकिंग के लिए एक पसंदीदा जगह है. अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिये परफेक्ट है.
इको केव गार्डन
नैनीताल बस स्टैंड से लगभग 3 किमी दूर है, इको केव गार्डन के अंदर एक म्यूजिकल फाउंटेन है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है.
नैना देवी मंदिर
नैनीताल सिटी बस स्टैंड से लगभग 3 किमी दूर नैनादेवी मंदिर है. जो भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है.
सरिता ताल नैनीताल
इस जगह पर आकर आप बोटिंग, जिप लाइन और वाटर रोलर के साथ खूबसूरत तरह- तरह के चिड़ियों पक्षियों को देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
सेंट जॉन चर्च
नैनीताल के जंगल में बना यह खूबसूरत चर्च सेंट जॉन है जो कि लोगों के लिए बेहद फेमस जगह है. जो देवदार के पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत पहाड़ी से घिरा है.