कड़कड़ाती ठंड के बीच न्यू ईयर पर बनाएं केरल का शानदार ट्रिप, देखने लायक होंगी डेस्टिनेशन

Zee News Desk
Dec 19, 2024

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में सब अपने परिवार के साथ न्यू सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाते हैं.

इस मौसम के बीच अगर आप भी यहां जाने का सोच रहे है तो केरल की इन शानदार डेस्टिनेशन्स पर जाना न भूलें.

मुन्नार

मुन्नार केरल की शानदार जगहों में से एक है. जहां हर कोई जाना पसंद करता है. ये जगह नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यह जगह बेस्ट है.

वर्कला

वर्कला में दूर दूर तक फैली समुद्र की खूबसूरती और शानदार बीच लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. जब भी केरल घूमने जाएं तो इस जगह का दीदार जरूर करें.

अलेप्पी

यह जगह अपने बैकवॉटर और हाउसबोट के लिए जानी जाती है. हर साल यहां हजारों पर्यटकों की भीड़ लगती है. यहां पर मौजूद बीच वॉलीबॉल और सर्फिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है.

वायनाड

केरल में मौजूद टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में वायनाड का भी नाम शामिल है. यहां के खूबसूरत जंगल, वॉटरफॉल और वाइल्ड लाइफ आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित के लिए काफी हैं.

कोवलम बीच

कोवलम बीच तिरुवतंपुरम से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक यहां पर्यटकों की खूब भीड़ लगी रहती हैं. यहां पर बने रेसॉर्ट और विला में न्यू ईयर पार्टी की धूम देखने को मिलती है.

थेक्कडी

नेचर लवर्स के लिए यहां का नजारा शानदार है. यहां पर आप पेरियार वाइल्टलाइप सैंन्चुरी, मंगला देवी मंदिर, कुमीली, थेक्कडी झील, मुरक्कडी जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story