हल्की ठंड में करें शिलांग की इन फेमस जगहों का दीदार,अद्भुत नजारे मन मोह लेंगे
Zee News Desk
Nov 14, 2024
भारत अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. भारत में ऐसी कई जगहें जो धरती पर स्वर्ग का एहसास कराती है.
लेकिन भारत के नॉर्थ ईस्ट की बात ही कुछ अलग है. मेघालय इन्हीं में से एक राज्य है जिसकी खूबसूरती देखने लायक है.
ऐसे में अगर आप सर्दियों का ट्रिप प्लान कर रहे है तो शिलांग की इन जगहों पर जरूर घूमें.
एलिफेंट फॉल्स
ये फॉल्स राजधानी से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भागदौड़ वाली जिंदगी से अगर आप सुकून की तलाश कर रहे है तो यहां आपको शांति का एहसास होगा.
डॉन बॉस्को म्यूजियम
यह म्यूजियम 7 मंजिल तक बना हुआ है. यहां आपको नॉर्थ ईस्ट कल्चर की पूरी जानकारी बेहद सुंदर तरीके से देखने को मिलती है.
पुलिस बाजार
पुलिस बाजार शिलांग का मेन मार्केट है. दूर दूर से यहां आने वाले पर्यटक इस मार्केट से जरूर शॉपिंग करते है.
शिलांग पीक
ये शिलांग का सबसे बड़ा पीक है. जहां से आप पूरे मेघालय का नजारा देख सकते है.
लेडी हैदरी पार्क
सुकून के कुछ पल बिताने के लिए शहर के बीचो-बीच स्थित ये पार्क आपको बहुत पसंद आएगा. फूलों की चादर के साथ मिनी जू भी यहां देखने को मिलता है.
उमियम झील
ये झील शिलांग से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह झील पर्यटकों के बीच पसंदीदा जगह बनकर रह गई है. आप इस झील कई सारी वॉटर एक्टिविटी का मजा ले सकते है.