15 अगस्त को यादगार बना देंगे ये 7 ऐतिहासिक किले, फैमिली ट्रिप के लिए बनाएं प्लान

Zee News Desk
Aug 12, 2024

मेहरानगढ़ किला

15 अगस्त पर घूमने के लिए मेहरानगढ़ किला परफेक्ट जगह है. यह राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित करीब 500 साल से भी ज्यादा पुराना किला है.

आगरा का किला

आगरा का किला भी 15 अगस्त पर जरूर घूमना चाहिए. यह बेहद ऐतिहासिक और वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किला है.

ग्वालियर का किला

15 अगस्त पर राजा मानसिंह तोमर द्वारा बनवाया गया मध्य प्रदेश का ग्वालियर किला भी घूमना चाहिए. इस किले को सबसे सुरक्षित किलों में से एक माना जाता है.

चित्तौड़गढ़ का किला

राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला 15 अगस्त पर जरूर घूमें. यह बेहद ऐतिहासिक है. इस किले में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय रानी पद्मिनी ने 16 हजार दासियों के साथ जौहर किया था.

लाल किला

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला भी 15 अगस्त पर घूमें. इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं.

सोनार का किला

दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक राजस्थान के जैसलमेर में बसा सोनार किले को रेगिस्तान का दुर्ग कहा जाता है. 15 अगस्त पर यह किला अवश्य घूमें.

कांगड़ा किला

दुनिया के सबसे पुराने किलों में से एक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर में बसा यह किला ऐतिहासिक है. यहां महमूद गजनवी भी गया था. 15 अगस्त पर यहां घूमने का प्लान जरूर बनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story