लो बजट में घूम लें उत्तराखंड की ये जगहें, सुंदरता के साथ उठा पाएंगे बर्फबारी का मजा

Zee News Desk
Nov 07, 2024

उत्तर भारत में अब मौसम ने करवट ले ली है. जहां सर्द हवाओं के बीच लोग विंटर ट्रिप प्लान करेंगे.

ऐसे में अगर आपका बजट कम है और उत्तराखंड की इन जगहों पर अपना ट्रिप प्लान करना चाहते है. तो इन जगहों पर आप घूम सकते है.

भीमताल

नैनीताल के पास स्थित भीमताल अपनी खूबसूरत नदियों और झीलों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आकर boating का लुत्फ उठा सकते है.

देहरादून और मसूरी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून घूमने के लिए सबसे सुंदर और बेस्ट जगह है. इसके अलावा देहरादून से 38 किमी की दूरी पर बसा शहर मसूरी भी घूम सकते है.

अल्मोड़ा

अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए अल्मोड़ा काफी फेमस है. यहां पर आप सनराइज और सनसेट का आनंद ले सकते है.

मुक्तेश्वर

नैनीताल शहर में स्थित मुक्तेश्वर एक गांव और पर्यटन स्थल है. इस मंदिर में एक सफेद संगमरमर का शिवलिंग है.

लैंसडाउन

अगर आप शांत और सुकून वातावरण में रहना पसंद करते है तो घूमने के लिए लैंसडाउन एकदम परफेक्ट जगह है. यहां से आपको केदारनाथ आर चौखंबा पर्वत भी दिखाई देंगे.

रानीखेत

अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो रानीखेत का ट्रिप प्लान कर सकते है. ये जगह एडवेंचर लवर्स के लिए बेहद खास है. इसके अलावा पैराग्लाइडिंग के भी मजे आप यहां ले सकते है.

चोपता

उत्तराखंड का यह शहर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. यहां से घने जंगल और बर्फ से ढके पहाड़ लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है.

VIEW ALL

Read Next Story