प्लान कर रहें मॉनसून सोलो ट्रिप, जरूर घूमें राजस्थान की अनछुई जगहों पर

Zee News Desk
Jul 24, 2024

राजसमंद

विशाल अरावली पर्वतमाला और राजसमंद झील के बीच मौजूद ये शहर शांति और अपनी खूबसूरती से लोगों को मनमोहित करता है.

खुरी

थार रेगिस्तान के बीच रेत पर डूबते सूरज की गर्मी और और चांदनी रात में राजस्थानी लोककला का आनंद ले सकते है.

विराटनगर

विराटनगर राजस्थान की छिपी हुई जगह साबित हुई है जिसका इतिहास महाभारत से जुड़ा है. वनवास के आखिरी साल में पांडवो ने अपने छिपने के लिए इस जगह को चुना था.

विराटनगर

यहां का प्रमुख आकर्षण अशोक शिलालेख, बीजक पहाड़ी, भीम की डूंगरी और गणेश गिरी मंदिर है.

करौली

करौली एक रहस्यपूर्ण रत्न है जिसको भगवन कृष्णा के 88वे वंशज ने करवाया था यही बात करौली को एक दिलचस्प स्थान बनाती है.

रूसीरानी

राजस्थान की ये अज्ञात जगह है जहां न बिजली होती है न इंटरनेट, यहां किले संस्कृति और आकर्षण का अनुभव पूरी तरह से एकांत का होता है.

नीमराना

नीमराना किला इसके भव्य अंदरूनी भाग और मजबूत संगरचनाएं मंत्रमुग्ध कर देने वाली छाप छोड़ती हैं.

रणकपुर

झरने और घाटियों से घिरा हुई ये जगह 15वी सदी में बने हुए जैन मंदिर की वजह से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story