दिसंबर की ठंड के बीच घूमें उत्तराखंड की ये अनसुनी जगहें, फैमिली और दोस्तो संग बनाएं प्लान

Zee News Desk
Nov 16, 2024

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में हर कोई अब छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन का दीदार करने के लिए जाएंगे.

अगर हिल स्टेशन जाने के प्लान कर रहे है तो आप उत्तराखंड की इन अनसुनी जगहों पर जाना न भूलें.

चोपता

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला चोपता एक शानदार जगह है. वहां पर आप घास के मैदान, ट्रैकिंग, बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते है.

मुनस्यारी

पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी बहुत शानदार गांव है. वहां से पंचाचुली चोटियों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है. यह ट्रैकिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है.

बिनसर

कुमाऊं का यह छुपा हुआ रत्न एक नेशनल पार्क है. जहां हरे भरे जंगल, हिमालय का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलेगा.

कौसानी

कौसानी में चाय के बागान, शांत वातावरण, नंदा देवी और त्रिशूल चोटियों के शानदार नज़ारों का मिश्रण है.

लोहागंज

ट्रैकिंग के लिए मशहूर लोहागंज प्रसिद्ध रूपकुंड ट्रेक का आधार है. जिन लोगों को प्राकृति से प्यार है यह जगह उनके लिए बेस्ट है.

पंगोट

नैनीताल से थोड़ी दूरी ही स्थित पंगोट पक्षी प्रेमियों के लिए शानदार जगह है. यहां का वातावरण एक दम शांत है.

VIEW ALL

Read Next Story