इस सर्दी दोस्तों संग माउंट आबू घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों का जरूर करें दीदार
Zee News Desk
Dec 24, 2024
राजस्थान की गोद में बसा माउंट आबू बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो जयपुर से 8 घंटे की दूरी पर स्थित है.
इस जगह पर लोग छुट्टियों में घूमने के लिए आते है. साथ ही न्यूली वेड कपल्स अपना हनीमून मनाने के लिए यहां आते है.
अगर सर्दियों की छुट्टियों में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें.
दिलवाड़ा जैन मंदिर
माउंट आबू में घूमने के लिए यह मंदिर बहुत शानदार जगह है. इस मंदिर में उत्कृष्ट मानव शिल्प कौशल है, जिसमें चमकदार सफेद संगमरमर के पत्थर पर जटिल नक्काशी की गई है.
नक्की झील
नेचर लवर के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस झील में आप पैडल बोटिंग भी कर सकते है. यह झील हरी-भरी हरियाली, पहाड़ों और अजीबोगरीब आकार की चट्टानों से घिरी हुई है.
सनसेट प्वाइंट
अरावली की पहाड़ियों के बीच से डूबता सूरज काफी शानदार नजारा पेश करता है. आप यहां पर फेमिलि के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकते है.
गुरु शिखर
गुरु शिखर अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी है और माउंट आबू से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. इस शिखर से पूरे माउंट आबू का मनमोहक नजारा दिखता है.
टॉड रॉक
नक्की झील के पास स्थित टॉड रॉक माउंट आबू में घूमने के लिए एक शानदार जगह है. टॉड रॉक फोटोग्राफरों और साहसिक उत्साही लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है.
अबुर्दा देवी मंदिर
अबुर्दा देवी मंदिर जिसे आधार देवी के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर दुर्गा मां को समर्पित है. इस मंदिर पर पहुंचने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी होती है.
अचलगढ़ किला
यह किला काफी प्राचीन किलों में से एक है. इसकी दीवारे भगवान शिव को समर्पित है. यह सुंदर स्थान और सुंदर मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध हैं.