हिमाचल के ट्रैफिक में नहीं फंसना, यूपी के 5 हिल स्टेशन ही घूम आओ

Alkesh Kushwaha
Jun 12, 2024

1. चित्रकूट हिल

चित्रकूट यूपी का एक खूबसूरत पहाड़ी इलाका है. यह लखनऊ शहर के पास स्थित है.

वीकेंड पर घूमने लायक

यहां का प्राकृतिक नज़ारा बहुत ही लुभावना है. अगर आप वीकेंड पर घूमने का सोच रहे हैं तो चित्रकूट एक बेहतरीन जगह है.

2. गोवर्धन हिल

गोवर्धन पहाड़ी को गिरिराज भी कहा जाता है. ये वृन्दावन से सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी पर है.

80 फुट ऊंची पहाड़ी

मान्यता के अनुसार, इस पहाड़ी का महत्व भगवान श्रीकृष्ण जितना ही है. खास बात ये है कि ये पहाड़ी सिर्फ 80 फुट ऊंची है और इसकी परिक्रमा मात्र 38 किलोमीटर की है.

3. गोखर हिल स्टेशन

उत्तर प्रदेश में गोखर हिल स्टेशन अपनी अनोखी चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है, जिनसे झरने निकलते हैं और गुफाएं बनी हुई हैं। ये आसपास के लोगों के लिए पिकनिक मनाने की शानदार जगह है.

रॉक क्लाइम्बिंग

इसके अलावा, यहां रॉक क्लाइम्बिंग करने का भी मज़ा लिया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्वालियर और प्रयागराज जैसे शहरों से गोखर तक पहुंचना काफी आसान है. चित्रकूट से भी सिर्फ 3 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है.

4. खत्री पहाड़ी

बांदा के पास केन नदी के किनारे बसे एक छोटे से गांव शेरपुर में खत्री पहाड़ है.

259 मीटर ऊंचा

ये बांदा से 24 किलोमीटर दूर है. ये पहाड़ 259 मीटर ऊंचा है और इसकी सबसे ऊपर मां अंगलेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर है.

5. मणि पर्वत

अयोध्या के करीब स्थित मणि पर्वत और सुग्रीव पर्वत अपने पौराणिक महत्व के कारण टूरिस्ट के बीच पसंदीदा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story