अमरावती से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, नजारें देख हो जाएंगे फ्लैट

Zee News Desk
Aug 05, 2024

अमरावती

महाराष्ट्र के अमरावती से करीब 200 किमी के आसपास ही ऐसी कई खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं.

टूरिस्ट्स

अमरावती की जगहों पर देश और विदेश के हर कोने से टूरिस्ट्स घूमने के लिए पहुंचते हैं.

चिखलदरा

अमरावती से करीब 85 किमी की दूरी पर बसा चिखलदरा एक सुंदर और मन मोहने वाला हिल स्टेशन भी माना जाता है. यहां मानसून में देश के हर कोने से टूरिस्ट्स मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं.

मेलघाट टाइगर रिजर्व

यह जगह अमरावती से करीब 110 किमी दूर है. यह एक खूबसूरत टाइगर रिजर्व मध्य भारत में सतपुड़ा हिल रेंज की दक्षिणी शाखा गविलगढ़ हिल पर स्थित है. मानसून में इस जंगल की खूबसूरती चरम होती है.

सेमिनरी हिल्स

यह अमरावती के आसपास स्थित और महाराष्ट्र का एक छिपा हुआ खजाना है. यहां वीकेंड में कई लोग बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. अमरावती से सेमिनरी हिल्स की दूरी करीब 155 की है.

वर्धा

इन्द्रपुरी कहे जाने वाली जगह ‘वर्धा’ अमरावती से करीब 121 किमी की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत शहर का नाम शहर के पास में बहने वाली वर्धा नदी के नाम से रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story