बरसात में इन 8 जगहों पर घूमना मतलब स्वर्ग जैसा फील करना

Zee News Desk
Jun 19, 2024

चेरापूंजी

घूमने के लिए चेरापूंजी बेहतरीन जगहों में से एक है. वहीं यह बरसात के दिनों में और खूबसूरत जगह लगती है. यहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा बारिश होती है.

मुन्नार

केरल के इडुकी जिले में स्थित मुन्नार की खूबसूरती बरसात के दिनों में चार गुनी हो जाती है. यह चाय के बगानों और मसालों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.

मालशेज घाट

अनगिनत झीलों और चट्टानी पर्वतों के लिए मशहूर मालशेज घाट का भी बरसात के मौसम में नजारा देखने लायक होता है.

शिलांग

शिलांग टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. बरसात में यह जगह आपको स्वर्ग जैसा महसूस कराती है. इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

कुर्ग

बरसात के मौसम में कुर्ग घूमना टूरिस्ट के दिन को मजेदार बना देता है. यह एकदम रोमांटिक जगह लगती है. यहां की वनस्पतियां, झीलें आपको खूब आनंदित करेंगी.

कौसानी

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी जगह टूरिस्ट को बरसात में खूब भाती है. इसका कारण है कि इस जगह पर बरसात के मौसम में बदल घरों के ऊपर आ जाते हैं.

सोनभद्र

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला मानसून में टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में शुमार होता है. यहां की रिमझिम बारिश और प्रकृति की सुंदरता का टूरिस्ट जमकर लुफ्त उठाते हैं.

कोडाइकनाइल

तमिलनाडु के दिंडीगुल की पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाइल अपनी हरियाली और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए काफी फेमस है. वहीं बरसात में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story