विदेशों में ही नहीं भारत में भी लेना पड़ता है भारतीयों को घूमनें के लिए वीजा

Zee News Desk
Jun 25, 2024

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में घूमनें लायक जगहों जैसे तवांग, रोइंग, ईटानगर, बोमडिला, जीरो, भालुकपोंग, पासीघाट और अनिनी सीमित क्षेत्र की सूची में आता है, जहां लोगों को वीजा की जरूरत पड़ती है.

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप लक्षद्वीप की सैर करने वाले व्यक्तियों को जानेे के लिए वीजा लेना पड़ता है, जहां नीले पानी और साफ सफेद रेत से घिरा यह द्वीप बेहद खूबसूरत नजर आता है.

लद्दाख

भारत और पकिस्तान के सीमा बसा लद्दाख है साथ ही लद्दाख के कुछ फेमस जगह जैसे, त्सो मोरीरी झील, न्योमा, लोमा बेंड, खारदुंग ला पास, नुब्रा वैली, टर्टुक, तयाक्शी, तंग्यार में जाने के लिए लोगों को वीजा लेना पड़ता हैं.

सिक्किम

तीन देशों चीन, भूटान और नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करते हुए, सिक्किम है जहां की कुछ जगह जैसे नथुल्ला, दोज़ोंग्री, गोइचला ट्रेक, युमथांग, युमसंगडोंग और गुरुडोंगमार झील में घूमने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है.

नगालैंड

नगालैंड के कोहिमा, दीमापुर, मोकोकचुंग, वोखा, मोन, फेक और किफिरे के इन जगहों पर जाने के लिए लोगों को वीजा लेना पड़ता हैं.

मिजोरम

भारत एक खूबसूरत राज्य है जहां पर लोगों को घूमने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story