एवेरेस्ट जैसे ट्रेकिंग करनी है तो ये है उत्तराखंड का सबसे सुन्दर ट्रेक
Jun 13, 2024
केदारकांठा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सबसे लोकप्रिय और साहसिक केदारकांठा ट्रेक है,
केदारकांठा शिखर तक जाने का सबसे आसान और सुंदर मार्ग संकरी और जूडा का तालाब से होकर जाता है
हिमालय की गोद में बसा केदारकंठ ट्रेक अपनी हसीन वादियों और खूबसूरत पहाड़ों के लिए आज भारत का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बन गया है.
केदारकांठा बेसकैंप 11,250 फीट (3429 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है
केदारकांठा चोटी से सूर्योदय का नजारा एक जादुई सा लगता है. जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
केदारकांठा में चीड़ और ओक के जंगल केदारकांठा ट्रेल्स में से एक हैं इससे ट्रेक की खूबसूरती और शांति का माहौल बनता है.
केदारकांठा बेस के पास सैलानी स्कीइंग के भी मजे ले सकते हैं
केदारकांठा से हिमालय की 13 चोटियों यमुनोत्री, गंगोत्री, स्वर्गारोहिणी, हिमालय की बंदरपूंछ श्रृंखला, ब्लैक पीक, हर की दून, हिमाचल आदि चार और चोटियां को देखने का मौका मिलता है