मुगलों द्वारा बनाए गए ये हैं 8 स्मारक, भारत ही नही विदेशों मे भी काफी फेमस

Zee News Desk
Sep 04, 2024

मुगल विरासत

मुगलों ने द्नारा बनाया गया स्मारको का विरासत है, जिसकी सुंदरता और भव्यता को लोगों को बेदह पसंद आती है. एक बार आप भी बना प्लान बना लें.

शालीमार बाग

शालीमार बाग श्रीनगर का आश्चर्यजनक मुगल उद्यान है, जो अपने झरने वाले फव्वारों और हरी-भरी हरियाली के लिए कॉफी ज्यादा फेमस है.

ताज महल

ताज महल सफेद संगमरमर का मकबरा है जिसे सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था. ताज महल सफेद संगमरमर का मकबरा है.

कुतुब मीनार

दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुब-उद-दीन ऐबक के द्वारा बनवाया गया था. जो लाल बलुआ पत्थर की विशाल मीनार है.

बुलंद दरवाजा

बुलंद दरवाजा फ़तेहपुर सीकरी के भव्य प्रवेश द्वारों में से एक है. इसे सम्राट अकबर ने गुजरात पर अपनी विजय के उपलक्ष्य में बनवाया था.

लाल किला

शाहजहां के द्बारा इस किले का निर्माण कराया गया था, इसकी भव्यता और लाल बलुआ पत्थर से बनी इमारतों की सुदंरता लोगों को प्रभावित करती है.

जहांगीर महल

जहांगीर महल अपनी जटिल नक्काशी और भव्य आंगनों के साथ शानदार नजारा प्रस्तुत करता है.

हुमायूं का मकबरा

महारानी बेगा बेगम द्वारा अपने पति सम्राट हुमायूं के लिए बनवाया गया यह मकबरा मुगल वास्तुकला का सुंदर मकबरा है.

VIEW ALL

Read Next Story