उत्तर प्रदेश की इन धार्मिक जगहों पर दूर-दूर से आते हैं लोग, दुनिया भर में है फेमस

Zee News Desk
Jul 12, 2024

राम जन्मभूमि

अयोध्या में मुख्य रूप से राम जन्मभूमि के दर्शन किए जाते हैं, जहां रामलला विराजमान है.

दशरथ महल

अयोध्या में राम मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर यह महल बना है. आप मंदिर के अंदर मां कौशल्या की गोद में बैठे राम लला को देख सकते है.

तुलसी स्मारक भवन

अयोध्या के साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिकता से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. यही पर तुलसीदास ने रामचरित की रचना की थी.

दंत धावन कुंड

इस जगह पर भगवान श्रीराम अपने दांत साफ करते थे. साथ ही इसी कुंड के पानी का प्रयोग करते थे.

हनुमान मंदिर

अयोध्या के बीचोंबीच हनुमान गढ़ी में रामभक्त हनुमानजी का विशाल मंदिर है.

सरयू नदी

अगर आप आयोध्या जा रहें हैं तो सरयू नदी में स्नान जरूर करें. ऐसा कहा जाता है कि यहां पर नहाने से सारे पाप धुल जाते है.

गुप्तार घाट

इस जगह पर आप सनसेट का नजारा देख सकते हैं और बोटिंग का भी मजा उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story