आने वाला है मानसून घूम आएं अपने शहर का ये खूबसूरत वाटरफॉल

Zee News Desk
Jun 17, 2024

कर लीजिये मानसून में घूमने की तैयारी, देख आएं आपके शहर में बसा ये मनमोहक वॉटरफॉल

तीरथगढ़ वॉटरफॉल

छत्तीसगढ़ में बसा यह एक मनमोहक वाटरफॉल है

मानसून के समय इसका दृश्य इतना मनमोहक होता है कि वापस जाने का मन ही नहीं करता

यह वॉटरफॉल मुनगाबहार नदी पर स्थित है

यह वॉटरफॉल चंद्राकार रूप से बनी पहाड़ी से 300 फ़ीट निचे सीढ़ी नुमा प्राकृतिक संरचनाओं पर गिरता है

पानी के गिरने से बना इसका दूधिया झाग और पानी की बूंदो का फव्वारा यहाँ पर्यटकों को मन्द-मन्द भिगो देती है

सीढ़ी नुमा घाटी से बना यह वॉटरफॉल हो सकता है आपके मानसून का सबसे मज़ेदार सफर

VIEW ALL

Read Next Story