राजस्थान चुनाव में इन 6 महिलाओं की क्यों हो रही जमकर चर्चा?

Devinder Kumar
Nov 24, 2023

सांसद दीया कुमारी

विद्यानगर सीट से बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

'भावी सीएम'

माना जा रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो दीया कुमार को सीएम बनाया जा सकता है.

दिव्या मदेरणा

ओसियां सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा चुनाव लड़ रही हैं.

दूसरी बार उम्मीदवारी

दिव्या मदेरणा ने इसी सीट से वर्ष 2018 में भी बड़ी जीत हासिल की थी.

दीप्ति माहेश्वरी

राजसमंद सीट से बीजेपी की मौजूदा एमएलए दीप्ति माहेश्वरी दूसरी बार इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

मां भी रहीं मंत्री

दीप्ति की मां किरण माहेश्वरी भी राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.

कृष्णा पूनिया

कृष्णा पूनिया पूर्व इंटरनेशल एथलीट हैं. वे मौजूदा वक्त में सादुलपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

दूसरी बार कैंडिडेट

इससे पहले भी कृष्णा पूनिया ने इसी सीट पर जीत हासिल की थी. अब दूसरी बार मैदान में हैं.

सिद्धि कुमारी

बीकानेर सीट पर बीजेपी की सिद्धि कुमारी चुनाव लड़ रही हैं. वे इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं.

लगातार 4 जीत

अजमेर दक्षिण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी इस बार भी मैदान में है. वे पिछले 20 साल से चुनाव जीत रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story