पिछले काफी समय से कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कथा के दौरान उनका सौम्य स्वभाव और हमेशा मुस्कराता चेहरा लोगों को खासा प्रभावित करता है.
Zee News Desk
May 10, 2023
असल में जया किशोरी की फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि देश के कोने-कोने से उनके भक्त हमेशा उनकी कथा सुनने के लिए उत्साहित रहते हैं.
जया किशोरी अपनी कथा के दौरान जीवन से जुड़ी कई अहम बातें बताती हैं. उनकी बातों में श्रीराम और श्रीकृष्ण का के जीवन की गाथा समाहित रहती है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में जया किशोरी यह बता रही हैं कि शिक्षा कैसे होनी चाहिए और कैसी नहीं होनी चाहिए.
जया किशोरी ने बताया कि शिक्षा वह नहीं है जो आपको अहंकारी बनाती हो, शिक्षा वह होती है जो आपको सरल बनाती है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा वाणी से देने की बजाय आचरण से दी जानी चाहिए.
शिक्षा पर जया किशोरी की इन बातों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं.
बता दें कि पिछले काफी समय से काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि जया किशोरी शादी कब करेंगी.
जया किशोरी की शादी को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि वे जहां भी रहेंगी, अपने माता-पिता के साथ रहेंगी.