स्टीयरिंग से नहीं इस खास तकनीकी से मोड़ी जाती है ट्रेन , 99% लोग नहीं जानते होंगे

Zee News Desk
Nov 07, 2024

हमें से कई लोग होगे जो अक्सर ट्रेन से सफर करते होगे, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ट्रेन में तो स्टेयरिंग होता नहीं है.

तो ट्रेन चलाने वाला लोको पायलट ट्रेन मोड़ता कैसे है.

लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे है उसपर आपको विश्वास नहीं होगा.

ट्रेन स्टेयरिंग से नहीं बल्कि पटरियों से मोड़ी जाती है, पटरियों में खास तरह का लोहा लगा होता है.

जिसकी मदद से पॉइंटमैन नाम का कमर्चारी इसी के मदद से ट्रेन को मोड़ता है.

पॉइंटमैन कौन होता है?

पॉइंटमैन एक ऐसा कर्मचारी होता है, जो पटरी को बदलने का काम करता है.

लोको पायलट कौन होता है?

लोको पायलट ट्रेन का चालक होता है, जो ट्रेन को सिग्नल के अनुसार चलता है.

इस तरह से ट्रेन को मोड़ा जाता है, जिसमें पाइंटमैन की भूमिका होती है.

VIEW ALL

Read Next Story