एलोवेरा और अरंडी का तेल बालों के लिए लाभदायक होता है. एलोवेरा और अरंडी के तेल का पैक इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों और अन्य समस्याएं दूर हो सकती हैं.
Zee News Desk
Aug 18, 2023
शहद और एलोवेरा
शहद और एलोवेरा के पैक को बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है.
अंडा और एलोवेरा
अंडा और एलोवेरा के पेस्ट को सप्ताह में एक बार लगाने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है.
प्याज और एलोवेरा
रोजाना प्याज के रस और एलोवेरा जेल के पैक को बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.
नारियल का दूध और एलोवेरा
नारियल के दूध, एलोवेरा और नारियल तेल के पैक को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों के टूटने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
गुड़हल और एलोवेरा
गुड़हल के फूल और एलोवेरा के पेस्ट को बालों पर लगाने से बालों के झड़ने की परेशानी को दूर किया जा सकता है.
नींबू और एलोवेरा
नींबू और एलोवेरा का मिश्रण बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और साथ ही झड़ते बालों की समस्या को दूर भी किया जा सकता है.
मेहंदी और एलोवेरा जेल
मेहंदी और एलोवेरा जेल के पैक को लगाना बालों के लिए अच्छा होता है. मेहंदी में मौजूद टेलोजेन एफ्फ्लुवियमइस बालों के झड़ने की समस्या से निजात दिलाते हैं.
एलोवेरा और विटामिन ई
एलोवेरा जेल और विटामिन ई को मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाने से बालों को मजबूती मिलती है. साथ ही बालों के टूटने की समस्या भी दूर होती है.
एलोवेरा और सेब का सिरका
एलोवेरा और सेब का सिरका बालों के लिए बेहद चमत्कारी है. यह बालों में होने वाली डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)