क्या आप जानते हैं होटल की चीजें आपको कर सकती हैं बीमार, जान लीजिए उनके नाम

Zee News Desk
Aug 31, 2023

होटल में खाने और रहने का एक अलग ही मजा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां मौजूद सामानों को छूने से आप कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहें है कि होटल के किन चीजों से आप बीमार हो सकते हैं.

होटल का मेन्यू

हर होटल में अनेक प्रकार के मेन्यू होते हैं. ये मेन्यू दिखने में तो हमें साफ लगता है, लेकिन वास्तव में होटल का मेन्यू गंदा होता है.

पूरे दिन कई लोग आते हैं होटल के मेन्यू को छूते हैं. इस तरह उस पर जर्म्स आ जाते हैं, इसलिए इसे छूने के तुरंत बाद हाथों को सेनेटाइज जरूर करें.

होटल का फोन

अक्सर आपने देखा होगा कि होटल का रूम साफ होता है, लेकिन वहां रखे फोन को बहुत कम ही साफ किया जाता है.

ऐसे में होटल के फोन को छूने से बचना चाहिए और अगर आप इसे छूते हैं तो अपने हाथों को पानी से जरूर साफ कर लें.

होटल के दरवाजे

होटल का डोर दिखता तो साफ है लेकिन वास्तव में इस पर ढेर सारे जम्स होते हैं.

होटल में रोजाना कई सारे लोग आते हैं जिसके कारण उस पर जर्म्स होते हैं, इसलिए इसे छूने से बचना चाहिए या फिर अगर आप इसे छूते भी हैं तो छूने के तुरंत बाद हाथों को पानी से धो लें.

होटल के रिमोट

होटल के रिमोट आदि चीजों को नहीं छूना चाहिए क्योंकि इन पर बैक्टीरिया मौजूद होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story