बरिश के मौसम में मच्छरों की बढ़ती संख्या के साथ अक्सर कई बीमारियां जुड़ी होती हैं. मच्छर इंसान के शरीर से खून चुसता है और संक्रमण (mosquito borne disease) फैलाता है.
मच्छर के काटने से होने वाली प्रमुख बीमारियों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया शामिल हैं. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जानलेवा बीमारी है.
आइए मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया में विस्तार से अंतर समझें.
मलेरिया
मलेरिया एक परजीवी जनित रोग (parasitic disease) है. मच्छर के काटने से यह परजीवी शरीर में प्रवेश करता है और खून के माध्यम से फैलता है.
मलेरिया के लक्षण
तेज बुखार, ठंड लगना, त्वचा की पीलापन, थकान और मुंह के आस-पास के क्षेत्र की मांसपेशियों में दर्द.
डेंगू
डेंगू वायरस द्वारा होने वाली एक बीमारी है जो मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है.
डेंगू के लक्षण
बुखार, सिरदर्द, शरीर व जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते होना व खुजली, थकान और ब्लड प्रेशर का कम होना.
चिकनगुनिया
चिकनगुनिया भी मच्छर के काटने से फैलती है. यह बीमारी आमतौर पर स्वयं सीमित समय में ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ मामलों में लंबे समय तक जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों की जकड़न बनी रहती है.
चिकनगुनिया के लक्षण
बुखार, जोड़ों में दर्द, सूजन, थकान और त्वचा की खुजली.