चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को एक बार में ही हटा देते हैं ये 3 DIY फेस टोनर

Pooja Attri
Aug 10, 2023

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें सबसे ज्यादा स्किन प्रॉब्लम झेलनी पड़ती है.

चेहरे पर एक्सेस ऑयल होने के कारण पिंपल, एक्ने, ब्लैक हेड्स जैसी परेशानी होनी शुरु हो जाती हैं.

ऐसे में आज हम 3 डीआईवाई स्किन टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ऑयली स्किन कंट्रोल हो सकती है, चलिए जानते हैं.

टमाटर खीरा टोनर

इसके लिए आप एक टमाटर और एक खीरा को ग्राइंड करके रस निकाल ले.

इसके बाद कॉटन शीट की मदद से चेहरे पर दिन में 2-3 बार अप्लाई करना है.

गुलाबजल और फिटकरी

इसके लिए आप ½ चम्मच फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए.

इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करके आधे घंटे बाद पानी से धो लीजिए.

इससे फेस से दाग धब्बे, झुर्रियां, फाइन लाइन और अतिरिक्त तेल कम होने लगेंगे.

ग्रीन टी टोनर

ग्रीन टी टोनर सीबम को नियंत्रित करता है और यह स्किन को आयल फ्री रखता है.

इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण सूजन को कम करते हैं.

साथ ही इससे मुंहासे कंट्रोल करते हैं, जिससे साफ, बेदाग त्वचा मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story