इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में घर के लोग कुछ टेस्टी और चटपटा खाने की फरमाइश करते हैं. बच्चों के लिए यहां पर कुछ खास फूड आइटम्स हैं, जिन्हें आप बनाकर उन्हें खिला सकती हैं. ये सभी पकवान खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं. एक बार ट्राई जरूर करें.

Nairitya Srivastava
Jul 25, 2023

पनीर टिक्का

बाहर बारिश हो रही हो और घर में गरमा गरम पनीर के पकोड़े तले जा रहे हों तो मजा ही आ जाता है. पनीर टिक्का केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आता है.

हॉट डॉग

बच्चों को हॉट डॉग बहुत पसंद आता है. मार्केट की जगह आप उन्हें घर पर ही इसे बनाकर खिलाएं. इससे उनका मन खुश हो जाएगा.

फ्रेंच फ्राइस

बारिश के मौसम में बच्चों को शाम के वक्त अक्सर तेज भूख लगती है. ऐसे में उन्हें चटपटा और जायकेदार खिलाने के लिए आप आलू के फ्रेंच फ्राइस बना सकती हैं.

वेज पफ

बच्चों को ज्यादा बाहर की बनी चीजें खाने को नहीं देनी चाहिए. उन्हें घर का बना टेस्टी फूड ही खिलाएं. आप इन दिनों उन्हें वेज पफ खिला सकती हैं.

टेस्टी बर्गर

मार्केट के बर्गर की जगह आप अपने बच्चों को घर का बना बर्गर खिलाएं. ये आसानी से घर में रखी फ्रेश सब्जियों से बन जाता है. आलू टिक्की के साथ सब्जियों से बच्चे का पेट भी भर जाता है.

प्याज पकोड़े

बच्चों को बारिश के मौसम में टेस्टी और हेल्दी खिलाने के लिए आप प्याज के पकोड़े बना सकती हैं. यकीन मानिए ये उन्हें बहुत पसंद आएगा.

मटर आलू टिक्की

आप इस मौसम में घर पर चटपटी मटर के साथ आलू टिक्की बना सकती हैं. इसपर हरी धनिया और अन्य मसाले मिलाकर दें.

कटलेट

आप बच्चों को वेज कटलेट भी बनाकर दे सकती हैं. हरी चटनी के साथ ये बहुत टेस्टी लगता है.

ब्रेड पकोड़ा

घर का बना ब्रेड पकोड़ा लोगों को बहुत पसंद आता है. बड़ों के साथ बच्चों को भी ये स्वादिष्ट लगता है.

बरसात के मौसम में अपने बच्चों को बनाकर खिलाएं ये टेस्टी डिशेज

VIEW ALL

Read Next Story