चेहरे को निखारने के लिए करती हैं स्क्रब का इस्तेमाल, जाने कब और कितनी देर है सही
Zee News Desk
Oct 27, 2023
ग्लोइंग स्किन
त्वाचा को निखरी, खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए डीप क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है. इसमें क्लीनिंग और स्क्रब की बेहद अहम भूमिका होती है.
स्क्रब
चेहरे पर स्क्रब के इस्तेमाल से इसे क्लियर और क्लीन बनाने में मदद मिलती है.
स्क्रब रूल
क्या आप जानती हैं की चेहरे पर कितनी बार और कितनी देर तक स्क्रब करना सही होता है. अगर आप चेहरे पर ज्यादा समय तक स्क्रब करते हैं तो इससे आपकी स्किन डैमेज हो सकती है.
कितनी बार
चेहरे पर केवल हफ्ते में एक बार ही स्क्रब करना स्किन के लिए हेल्दी होता है.
कितनी देर
अकसर ब्यूटी पार्लर में देखा जाता है की लोग 10 से 15 मिनट तक स्क्रब करते हैं लेकिन ये स्किन के लिए सही नहीं होता है.
कब तक करें
चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल केवल 2 से 3 मिनट तक ही करना चाहिए.
ठंडे पानी से धोएं
चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद इसे केवल ठंडे पानी से ही धोएं.
मॉश्चराइजर
चेहरे को धुलने के बाद इसे किसी तौलिए से आराम से बिना रगड़े साफ करें. इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें.
किस समय पर
एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर स्क्रब रात के समय ही करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा का uv किरणों से भी बचाव होता है.
डिस्क्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.