जानिए शरीर में कैसे मिलते हैं डेंगू बुखार के संकेत

Shivendra Singh
Aug 01, 2023

तेज बुखार

डेंगू के संक्रमण में व्यक्ति को अचानक तेज बुखार आता है. ऐसे में बहुत तेज ठंड लगती रहती है. कमजोरी और जोड़ों में दर्द एक से दो दिन के बुखार के बीच सिर के साथ ही जोड़ों में बहुत तेज दर्द, कमजोरी और बेचैनी होने लगती है.

कमजोरी और जोड़ों में दर्द

एक से दो दिन के बुखार के बीच सिर के साथ ही जोड़ों में बहुत तेज दर्द, कमजोरी और बेचैनी होने लगती है.

स्किन में रैशेज

बुखार होने पर गले में दर्द, चेहरे और सीने में गुलाबी रैशेज आने पर समझ लें कि आप डेंगू संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. ये लक्षण दिखते ही टेस्ट कराने के साथ डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

व्यायहार में बदलाव

अगर व्यवहार में चिड़चिड़ापन, कुछ भी खाने का मन न होना. हर समय उल्टी जैसा मन होता है तो आप डेंगू संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

प्लेटलेट्स काउंट गिरना

डेंगू में प्लेटलेट्स अचानक से डाउन होने लगती हैं. साथ ही शरीर में कमजोरी भर जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story