दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

Rohit Raj
Dec 01, 2024

1. मार्क बाउचर

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर टेस्ट में दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने 147 टेस्ट मैचों में 555 शिकार किए हैं. इसमें 532 कैच और 23 स्टंपिंग शामिल है.

2. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 416 शिकार किए. इसमें 379 कैच और 37 स्टंपिंग शामिल है.

3. इयान हीली

ऑस्ट्रेलिया इयान हीली ने 366 कैच और 29 स्टंपिंग सहित 119 टेस्ट मैचों में कुल 395 शिकार किए.

4. रोडनी मार्श

ऑस्ट्रेलिया के रोडनी मार्श ने 96 टेस्ट मैचों में 355 शिकार किए. इसमें 343 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं.

5. महेंद्र सिंह धोनी

भारत के सबसे सफलतम विकेटकीपर महेंद्र सिंह ने 90 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग सहित कुल 294 शिकार किए.

6. ब्रैड हाडिन

ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हाडिन ने 66 मैचों में 270 शिकार किए. इसमें 262 कैच और 8 स्टंपिंग शामिल है.

7. जेफ डुजॉन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जेफ डुजॉन ने 81 टेस्ट मैचों में 270 शिकार किए. इस दौरान 265 कैच लिए और 5 स्टंप किए.

8. एलन नॉट

इंग्लैंड के एलन नॉट ने 95 टेस्ट मैचों में 250 कैच लिए और 19 बल्लेबाजों को स्टंप किया. इस तरह उन्होंने कुल 269 शिकार किए.

9. बीजे वॉटलिंग

न्यूजीलैंड के बीजे वॉटलिंग ने 75 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान 257 कैच और 8 स्टंपिंग समेत 265 शिकार किए.

10. मैट प्रायर

इंग्लैंड के मैट प्रायर को 79 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 243 कैच और 13 स्टंपिंग समेत 256 शिकार किए.

VIEW ALL

Read Next Story