ये क्या है भाई! धरती पर जैसे एलियन आ गए हैं

Zee News Desk
Jan 08, 2025

जिराफ वीविल:

धरती पर ऐसे कई जीव हैं जिनका अजीबोगरीब रूप किसी एलियन से कम नहीं. जिराफ जैसे गर्दन वाले इस कीट का रूप देखकर लगता है जैसे यह किसी दूसरे ग्रह से आया हो.

मैग्ना स्क्विड:

इस गहरे समुद्र के जीव की विशाल भुजाएं इसे एक रहस्यमयी परग्रही रूप देती हैं.

मैंटिस श्रिम्प:

इसके चमकीले रंग और तेज गति इसे धरती का सबसे अनोखा शिकारी बनाते हैं.

संड कुगो

इस दुर्लभ जीव के अजीबोगरीब आकार ने इसे अद्भुत बना दिया है.

लीफी सी ड्रैगन

पत्तों जैसे शरीर वाला यह समुद्री जीव किसी काल्पनिक कहानी का पात्र लगता है.

स्टार नोज़्ड मोल

इस अजीब जीव की नाक किसी एलियन टेक्नोलॉजी जैसी दिखती है.

लॉन्ग वाडल्ड अंब्रेला बर्ड

इस पक्षी की लंबी गले की संरचना इसे किसी दूसरी दुनिया का प्राणी दर्शाती है.

थॉर्नी ड्रैगन

कांटेदार त्वचा वाला यह जीव रेगिस्तान में भी एलियन जैसा लगता है.

रेडलिप्ड बैटफिश

इसके चमकदार लाल होंठ और विचित्र शरीर इसे समुद्र का सबसे अजीब प्राणी बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story