दुनिया के 10 सबसे गरीब देश, पूरे साल की सैलरी सुन आ जाएगा रोना

Saumya Tripathi
Aug 11, 2024

दक्षिण सूडान (South Sudan)-

दुनिया के सबसे गरीब देशों में दक्षिण सूडान का नाम सबसे पहले आता है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय करीब 492 डॉलर यानी 41,173 रुपए है.

बुरुंडी (Burundi)-

दूसरे नंबर पर पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय की, तो यह 936 डॉलर यानी 78,250 रुपए है.

मध्य अफ्रीकी गणराज्य (Central African Republic)-

मध्य अफ्रीकी गणराज्य इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,140 डॉलर यानी 95,261 रुपए है.

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo)-

चौथे नंबर पर कांगो है. जहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,570 डॉलर (1,31,193 रुपए) है.

मोजाम्बिक (Mozambique)-

मोजाम्बिक को प्राकृतिक आपदा की वजह से काफी आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,650 डॉलर यानी 1,37,878 रुपए है.

मलावी (Malawi)-

मलावी भी गरीबी में डूबा हुआ है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,710 डॉलर यानी 1,42,892 रुपए है.

नाइजर (Niger)-

गरीब देशों की सूची में सातवें नंबर पर नाइजर देश है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,730 डॉलर यानी 1,44,563 रुपए है.

चाड (Chad)-

चाड आठवें स्थान पर है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,860 डॉलर यानी 1,55,427 रुपए है.

लाइबेरिया (Liberia)-

लाइबेरिया नौवे स्थान पर है, यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,880 डॉलर यानी 1,57,098 रुपए है.

मेडागास्कर (Madagascar)-

मेडागास्कर 10वें स्थान पर है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,990 डॉलर यानी 1,66,290 रुपए है.

VIEW ALL

Read Next Story