अचानक 3300 साल पुराने जहाज में लदा खजाना समुद्र से निकला

Zee News Desk
Jun 22, 2024

समुद्र में हजारों साल पुराने एक जहाज़ का खज़ाना गलती से खोज निकाला गया

ये जहाज इजरायली तट से उत्तर में लगभग दो हज़ार मीटर नीचे समुद्र की गहराई में पड़ा पाया गया

ऐसा माना जा रहा है कि ये भूमध्य सागर में अब तक इतनी गहराई में खोजा गया सबसे पुराना जहाज है

क्योंकि इस युग के पिछले जहाजों के टुकड़े कभी भी जमीन से इतनी दूर नहीं मिले हैं

जहाज के मलबे से सैकड़ों खज़ाने मिले, जिसे एम्फोरा के नाम से जाना जाता है

कहा जा रहा है कि ये 3 हजार 300 साल पुराने हो सकते हैं, जिन्हें शराब के जग के रूप में जाना जाता है

ये जग एम्फोरा कहलाते हैं, जिनका ढांचा अंडाकार होता है, और तेल, शराब और फल ले जाने के लिए इनका इस्तेमाल होता था

ये खज़ाना इज़रायली तट से 90 किलोमीटर दूर पर इस जहाज़ को खोजा गया, जिसका आकार 40 फुट का है

ये कांस्य युग का माना जा रहा है, जिसे पिछले साल इस जहाज को लंदन की एक गैस कंपनी ने समुद्र की रोबोट के जरिए स्कैनिंग के दौरान खोजा था

VIEW ALL

Read Next Story