विदेशों में बने हैं भगवान शिव के ये 5 बड़े मंदिर

Zee News Desk
Aug 26, 2023

देवों के देव महादेव के कई मंदिर भारत में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव के मंदिर न सिर्फ भारत में, बल्कि देश के बाहर भी बने हैं.

कटासराज मंदिर

कटासराज मंदिर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में है. कटासराज मंदिर का निर्माण छठी से नौवीं शताब्दी के बीच हुआ था.

कटासराज मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर के सरोवर का निर्माण भगवान शंकर के आंसूओं से हुआ था. इस मंदिर का दर्शन करने के लिए हर साल पाकिस्तान के अलावा भारत से भी श्रद्धालु जाते हैं.

सागर शिव मंदिर

सागर शिव मंदिर मॉरीशस में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण साल 2007 में हुआ था. सागर शिव मंदिर की खास बात यह है कि इसके परिसर में 108 फीट ऊंचा भगवान शिव का शिवलिंग है.

मुन्नास्वरम मंदिर

मुन्नास्वरम मंदिर श्रीलंका में स्थित है. इस मंदिर में न केवल श्रीलंका के लोग, बल्कि भारत के लोग भी दर्शन करने जाते हैं.

मुन्नास्वरम मंदिर के परिसर में भगवान शिव के अलावा देवी काली की भी मूर्ति स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ शैली में किया गया है.

पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में स्थित है. भगवान शिव को समर्पित पशुपति नाथ मंदिर बागमती नदी के किनारे स्थित है. यह मंदिर युनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल है.

प्रम्बानन मंदिर

प्रम्बानन मंदिर इंडोनेशिया के जावा में स्थित है. इस प्राचीन मंदिर को नौवीं शताब्दी में बनाया गया था.

यह मंदिर 17 किलोमीटर भूभाग में बना हुआ है. इस मंदिर का नाम युनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story