धरती के 5 अनोखे जानवर जो सिर्फ पाकिस्तान में मिलते हैं, दुनिया है इनसे अनजान
Zee News Desk
Nov 29, 2024
भारत के पड़ोस में बसा पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, जिसकी राजधानी इस्लामाबाद है
पाकिस्तान में कई ऐसे अनोखे जानवर पाए जाते है जो दुनिया के किसी और कोने में नहीं पाए जाते हैं
आज इस लेख के माध्यम से हम उन अनोखे जानवरों के बारे में जानेंगे, जिनसे दुनिया है अनभिज्ञ
मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है जो अपनी चपलता और घुमावदार सींगों के लिए जाना जाता है, यह पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान रीजन में पाया जाता है
सिंधु नदी डॉल्फिन जिसे भूलन के नाम से जाना जाता है, यह सिंधु नदी के गंदे पानी में रहती है
बलूचिस्तान व डोरमाउस यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान रीजन में पाया जाता है, यह चट्टानी और शुष्क जगहों में रहता है
बलूचिस्तान काला भालू बलूचिस्तान की पहाड़ियों में पाया जाता है, इसे आवास, विनाश और शिकार से गंभीर खतरों का सामना करना पड़ता है
पंजाब उरियल जो कि पोथोहर पठार की मूल निवासी है यह अपने घुमावदार सींगों और लाल भूरे रंग के लिए जानी जाती है
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है