ये हैं दुनिया के 7 बड़े क्रूज जहाज, सुविधाएं देख के हो जाएंगे हैरान!

ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज जहाजों की लिस्ट, इसमें मिलने वाली सुविधाओं को देख आप हैरान हो जाएंगे

सिम्फनी ऑफ द सीज

यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है. यह 1200 फिट लंबा 250,000 टन का है. इस क्रूज में एक बार में 7600 यात्री यात्रा कर सकते हैं.

एल्योर ऑफ द सीज

1,187 फीट लंबे इस क्रूज में 4 पूल और 10 व्हर्लपूल हैं. इसमें 6,687 लोगों के रहने की व्यवस्था है.

हार्मनी ऑफ द सीज

इस क्रूज की लंबाई 1,188 फीट है. इस क्रूज में एक बार में 6,687 यात्री ट्रैवेल कर सकते हैं.

क्वांटम ऑफ द सीज

इस क्रूज में फूड के लिए 18 रेस्टोरेंट, शानदार आउटडोर हैं जो इसे बेहद खास बनाता है.

एंथम ऑफ द सीज

यह इकलौता क्वांटम क्लास क्रूज है, जो आमतौर पर अटलांटिक महासागर में ही चलता है.

नॉर्वेजियन जॉय

इस जहाज की लम्बाई 1,094 फिट है. इसमें 3,883 यात्रियों की व्यवस्था है.

लिबर्टी ऑफ द सीज

इस क्रूज की लंबाई 1,112 फिट है. इस जहाज में एंटरटेनमेंट के लिए फ्लोराइडर सर्फ वेव जनरेटर, 3डी मूवी थियेटर और टाइडल वेव है. इसमें 4,960 यात्री सफर कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story