दुनिया का ऐसा देश जहां बहती हैं 365 नदियां, 99% लोगों को नहीं है जानकारी
Zee News Desk
Dec 05, 2024
सारे देश अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जाने जाते है, हालांकि एक देश ऐसा भी है जो अपनी नदियों के लिए विख्यात है
इस देश की खास बात ये है कि यहां 1-2 नहीं 365 नदियां है, जो कि याद करना किसी के भी बस की बात नहीं
इस देश का नाम है डोमेनिका यहां ये आईलैंड पर बसा है और 365 नदियां है, ये उत्तरी अमेरिकन के महाद्वीप में बसा करेबियन क्षेत्र में एक देश है
नदियों के नाम भी यहां हटके है- पगुआ, गुड होम, पैंटोन, बैरी, केरिया, पिकार्ड जैसी 365 नदियां है
सवाल ये उठता है कि इतने छोटे देश में आखिर इतनी नदी आई कैसे, इसका जवाब है वहाँ की भौगोलिक बनावट ही ऐसी है
दरअसल, डोमेनिका की लगभग नदियां यहाँ की पर्वत की श्रंख्ला ले निकलती है जो पर्वत की ढलान से बनकर नदी बन जाती है
आपको बता दें कुछ नदियां ऐसे भी है जिनका निर्माण निचली घाटियों के पानी से हुआ है
कई देशों में डोमेनिका को पानी की सप्लाई की एक विकल्प के तौर पर काफी लोग देखते हैं
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है