दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब जगहें मौजूद हैं

ऐसी ही एक जगह लैटिन अमेरिका में है, जहां पर 'खून की नदी' बहती है

भले ही सुनने में ये अजीब लग रहा है, लेकिन दुनिया में वास्तव में खून की नदी मौजूद है

आइए इस नदी के बारे में जानते है

खून की नदी पेरू के कस्को शहर में बहती है, इस नदी का रंग खून के रंग की तरह है

पेरू में बहने वाली इस नदी को Pukamayu के रूप में जाना जाता है

Pukamayu नदी का रंग लाल होने की मुख्य वजह यहां के पहाड़ों में मौजूद आयरन ऑक्साइड है

एक अजीब तरह के केमिकल रिएक्शन की वजह से इस नदी का रंग लाल हो जाता है

VIEW ALL

Read Next Story