हिटलर के बाद उसकी प्रॉपर्टी का क्या हुआ?

(Photos : WW II Museum)

Deepak Verma
May 27, 2024

आत्महत्या

नाजी जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने 30 अप्रैल, 1945 को अपनी पत्नी ईवा ब्रॉन के साथ खुदकुशी कर ली थी.

संपत्ति

हिटलर के पास बवेरियन आल्प्स में एक घर था जिसे Berghof कहा जाता था. म्यूनिख में भी हिटलर का अपार्टमेंट था.

घर और अपार्टमेंट, दोनों ही युद्ध के बाद बवेरिया की सरकार को ट्रांसफर कर दिए गए थे.

धमाका

1952 में बवेरिया की सरकार ने Berghof का बचा-खुचा हिस्सा बम से उड़ा दिया था ताकि वह कोई टूरिस्ट अट्रैक्शन न बन जाए.

हिटलर का जन्म जिस घर में हुआ था, वहां अब एक पुलिस स्टेशन है.

किताब

हिटलर की इनकम का मेन सोर्स उसकी किताब Mein Kampf हुआ करती थी. सत्ता में आने के बाद हिटलर ने खुद को टैक्स से छूट दे दी थी.

कॉपीराइट

दूसरे विश्व युद्ध के बाद, मित्र देशों (Allies) ने हिटलर की आत्मकथा - Mein Kampf (मेरा संघर्ष) का कॉपीराइट बवेरियन सरकार को दे दिया था.

बैन

Mein Kampf को छापने पर जर्मनी में प्रतिबंध था. यूरोपियन कॉपीराइट 2015 में खत्म हो गया और किताब पब्लिक डोमेन में आ गई.

VIEW ALL

Read Next Story