यहां है पृथ्वी का सबसे शांत कमरा, सुन सकते हैं अपनी पलकें झपकने की आवाज!

Zee News Desk
Sep 06, 2024

कभी सोचा है कि आपकी पलक झपकने की आवाज कैसी होती होगी. दुनिया की ये जगह इतनी शांत हैं कि आप पलक झपकने की भी आवाज सुन सकते हैं.

ये शांत जगह इतनी शांत है कि आप आसानी से पलक झपकने से लेकर दिल की धड़कन तक सुन सकते हैं.

दुनिया की सबसे शांत जगह का रिकॉर्ड अमेरिका के मिनेसोटा के मिनियापोलिस स्थित ऑर्फील्ड लैब के Anechoic chamber के नाम है.

कुछ सुधार करने के बाद यहां -13 dBA की आवाज रिकॉर्ड किया गया लेकिन 2015 में इस जगह ने अपना रिकॉर्ड खो दिया.

2015 में अमेरिका के वाशिंगटन स्थित माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय के Anechoic chamber में -20.35 dBA दर्ज किया गया.

ऑर्फील्ड लैब्स ने 2021 में फिर से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और तब से यह रिकॉर्ड उसके पास है.

इस कमरे में 3.3 फुट मोटे फाइबरग्लास Sound Waves, Insulated Steel की दीवार और फुट कंक्रीट के कारण 99.99% आवाज दबा देता है.

कंपनी के संस्थापक स्टीवन ऑरफील्ड ने बताया कि जब शांति होती है तो कान खुद को ढाल लेते हैं. कमरा जितना शांत होगा आप उतनी ही ज्यादा चीजें सुन पाएंगे.

कभी-कभी आप अपने फेफड़ों और पेट की तेज आवाज सुन सकते हैं. अनाकोइक कक्ष में आप खुद ही साउंड बन जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story