इन 7 जानवरों के सामने Cobra का भी छूट जाता है पसीना

Zee News Desk
Jul 27, 2024

Cobra

कोबरा पृथ्वी पर मौजूद सबसे विषैले सांपों में से एक है. यह अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को जमीन से ऊपर उठाकर एक व्यक्ति की आंखों में देख सकता है.

कोबरा के शिकारी

आइए आज 7 ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं जो कोबरा का शिकार करते हैं.

जंगली सूअर

यह एक खुंखार जानवर होता है. कभी-कभी यह अपने सामने आने वाले कोबरा को भी खा जाता है.

हनी बेजर

यह जानवर अपने शिकार के लिए जाना जाता है. इसकी मोटी स्किन कोबरा के जहर के प्रति कुछ प्रतिरोध प्रदान करती है.

सेक्रेटरी बर्ड

अफ्रीका में पाया जाने वाला ये प्राणी कोबरा को रौंदकर बेहोश कर सकता है.

नेवला

नेवला और सांप की दुश्मनी से तो हर कोई वाकिब है. यह कोबरा का शिकार करने में माहिर होता है. यह कोबरा से डंटकर सामना और हमला करता है.

स्नेक ईगल

अपनी असाधारण दृष्टि और तीखे पंजे से यह कोबरा सहित किसी भी सांप को पकड़ सकता है.

हेजहॉग

यह एक कांटेदार जानवर है. यह अपने सामने आने वाले सापों पर हमला कर उन्हें खा जाता है.

किंगस्नेक

सापों की लड़ाई में किंगस्नेक अक्सर जीत जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story